पटवारियों ने कराया मुंडन,28 अगस्त से बैठे हैं धरने पर

Gohad/ Bhind Patwaris got the head shaved : जिले की गोहद तहसील में आज पटवारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शनिवार को मुंडन करवाकर सरकार का विरोध किया। पटवारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि पटवारी प्रदेश के 54 विभागों का काम देखते हैं उसके बाद भी इनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है। मनीष शर्मा ने बताया कि महंगाई बहुत अधिक हो गई है पेट्रोल और मकान किराए में वृद्धि नहीं की गई । वहीं 25 वर्षों से 28 सौ ग्रेड पे की मांग की जा रही है। जिस पर सरकार हमेशा से आश्वाशन देती आ रही है। जिनको संघ के माध्यम से सरकार के सामने पहले भी कई बार रख चुके हैं लेकिन सरकार हमारी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। इसलिए पटवारी संघ 28 अगस्त 2023 से पूरे प्रदेश में कलम बंद हड़ताल पर हैं । जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक पटवारी कार्य पर वापस नहीं लौटेंगे।