Prime Minister Modi released the figures of the tigers: नरेंद्र मोदी ने देश में बाघों की मौजूदा आबादी के आंकड़े जारी किए

Prime Minister Narendra Modi released the figures of the current population of tigers in the country on Sunday। 

समाचार संचार, नई दिल्ली ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बाघों की मौजूदा आबादी के आंकड़े रविवार को जारी किए। उन्होंने बताया कि भारत में वर्ष 2022 तक बाघों की आबादी 3,167 दर्ज की गई है. उन्होंने मैसुरु में ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस' की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने न सिर्फ बाघों को बचाया है, बल्कि उनकी आबादी बढ़ने के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी भी कायम की हैl

प्रोजेक्ट टाइगर' की सफलता पूरी दुनिया के लिए गर्व का विषय 

श्री मोदी ने कहा कि ‘प्रोजेक्ट टाइगर' की सफलता न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व का विषय है. हम पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संघर्ष में विश्वास नहीं करते; हम उनके सह-अस्तित्व को महत्व देते हैं. भारत एक ऐसा देश है, जहां प्रकृति की रक्षा करना संस्कृति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जब अनेक टाइगर रिजर्व देशों में उनकी आबादी स्थिर है या आबादी घट रही है तो फिर भारत में तेजी से बढ़ क्यों रही है? इसका उत्तर है भारत की परंपरा, भारत की संस्कृति और भारत के समाज में बायो डायवर्सिटी को लेकर, पर्यावरण को लेकर हमारा स्वाभाविक आग्रह. एशियाटिक शेर रखने वाला हम दुनिया का इकलौता देश हैं. शेरों की आबादी 2015 में 525 से बढ़कर 2020 में 675 हो गई है. हमारे तेंदुए की आबादी केवल चार वर्षों में 60% से अधिक हो गई है।