कैट प्रतिमाह करेगा व्यापारिक सम्मेलन: भूपेन्द्र जैन

कैट मध्यप्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने दी वर्चुअल बैठक में हुए निर्णय की जानकारी

समाचार संचार, भोपाल 
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश की गत दिवस वर्चुअल बैठक हुई। इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया की संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों में व्यापारिक समस्याओं के समाधान के लिये प्रतिमाह कैट व्यापारिक सम्मेलन आयोजित करेगा और उसमें प्रत्येक जिला अध्यक्ष अपने जिले की समस्याओं के समाधान के लिये स्थानीय स्तर पर एवं जिला और प्रदेश स्तर पर संबंधित से चर्चाकर उनका निराकरण करायेगे। कैट के संगठन विस्तार हेतु प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी का गठन और नवीन सदस्यता को एक अभियान के रूप में लिया जायेगा। मध्यप्रदेश कैट के जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि मई और जून माह में प्रत्येक जिले में कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह आयोजित होगा। जिसमें उस जिले के विभिन्न व्यवसाय के जुडे व्यापारियों को आमंत्रित किया जायेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया की कैट व्यापारी सम्मेलन में अन्य व्यापारिक संगठनों को भी आमंत्रित किया जाएगा।  

अध्यक्ष मनोहर वाधवानी, उमरिया के जिला अध्यक्ष क्रान्ती कुमार सोनी, शाजापुर के जिला अध्यक्ष संजय शिवहरे, नीमच के जिला अध्यक्ष दीपक असनानी, धार के जिला अध्यक्ष प्रवीन खत्री पंकज, हरदा के जिला अध्यक्ष सरगम जैन, झाबुआ के जिला अध्यक्ष मुकेश जैन ने भी अपने विचार रखे। कैट के जिला अध्यक्षों कीें फिजीकल बैठक शीघ्र ही आयोजित की जायेगी। जिसमें आगामी गतिविधियों पर चर्चा होगी ।