मप्र के सरकारी दफ़्तर सतपुड़ा के प्रथमतल को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का मॉल लेकर फरार

समाचार संचार भोपाल 
सुरक्षा व्यवस्थाओं को लांग चोरों ने उड़ाया सूबे के मुख्य दफ़्तर से लाखो की कीमत के ऐ.सी के कॉपर पाईप, जब राज्य  की राजधानी के प्रदेश स्तरीय मुख्यालयों की सुरक्षा के हैं ये हाल तो भला प्रदेशभर के अन्य जिलो के शासकीय दफ्तरों की सुरक्षा के इन्तेज़ाम कितने ख़स्ताहाल होंगे ये व्यक्तिगत सोचने का ओर आपसी चिन्तनमन्थन का विषय है तो  चलो फिर लिखते हैं इस विषय पर हम और पढ़ो तुम। 
 
थाना अरेरा हिल्स सूबे का वो पुलिस स्टेशन है जहां सम्पूर्ण राज्य को चलाने के लिये मुख्य तौर पर तीन दफ़्तर बने हुए है वल्लभ भवन, विंध्याचल भवन व सतपुड़ा भवन। हैरत की बात है कि सूबे के इन भवनों में आला स्तर के अफ़सरो का बड़ा डेरा बना हुआ है। यहां सुरक्षा के चाकचौबंद इन्तेज़ाम मौज़ूद है थोकबंद सीसीटीवी कैमरों से लेस इस इमारतों के दरवाज़ों से लेकर दीवारों के छोर तक हर आने जाने वाले रास्तो के चप्पे चप्पे पर पुलिस निगरानी करती नज़र आएगी। साथ ही निगरानी करने वाले शस्त्रधारी वर्दीधारियों का यहां बड़ा लगातार तैनात रहता है उसके बावज़ूद भी यहां लाखो का सामान चोरी होना प्रदेश की क़ानून व्यवथा के गुब्बारों पर पिन चुभोने जैसा प्रतीत होता है। राजधानी की पुलिस कमिश्नर प्रणाली की लापरवाही की कलाई ढीली करता नजर आता है। जी हां दोस्तो सतपुड़ा भवन के प्रथमतल से ऐ.सी के कॉपर पाईप को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया लिहाज़ा जिस कॉपर पाईप की क़ीमत तक़रीबन 150000 आंकी जा रही है। हैरत की बात है सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की मौज़ूदगी में इस चोरी की वारदात को अंज़ाम दिया गया। लाज़मी है कि कोई दफ्तरों में अफ़सरो के बीच रहने वाला अंदर का बंदा भी इस रहस्यमाई चोरी में शामील हो सकता हैं। बहरहाल संतोष कुमार शुक्ला ने थाना अरेरा हिल्स पहुच शासकीय दफ़्तर में हुई चोरी की शिक़ायत तो दर्ज़ करवा दी जिस शिक़ायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ ज़ुर्मनामा नम्बर 118 पर दफ़ा 380 के तहत मुक़दमा भी दर्ज़ कर लिया लेकिन अभी तक विवेचना कर्ताधारियों का समय क़ानून व्यवस्था के चलते VIP ड्यूटी बजाने में ज़्यादा लग रहा है। सायद ऐसे में इस अज्ञात चोर की शिनाख़्त करने में विलंब हो सकता है जो भी हो देर से सहीं अज्ञात प्रकरण के खुलासे से लेकर अज्ञात की नामज़द  गिरफ़्तारी तक हमारी ख़बर आप के साथ है ।