भाजपा का स्‍थापना दिवस आज: कार्यालय में वीडी शर्मा ने फहराया ध्‍वज, शिवराज समेत दिग्गज हुए शामिल

 बीजेपी स्‍थापना दिवस पर झंडावंदन कार्यक्रम के बाद पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के संबोधन को वर्चुअली सुना

समाचार संचार, भोपाल

देश ही नहीं, दुनिया में सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में उभर चुकी भारतीय जनता पार्टी का आज 44वां स्‍थापना दिवस है। इस मौके पर पार्टी संगठन द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेश एवं जिला कार्यालयों पर विशेष सजावट की गई है। प्रदेश में भाजपा के स्‍थापना दिवस का मुख्‍य कार्यक्रम भोपाल में पुरानी आरटीओ बिल्‍डिंग में स्‍थित पार्टी के प्रदेश मुख्‍यालय पर हुआ, जहां सुबह  प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी का ध्‍वज फहराया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ पार्टी के तमाम पदाधिकारी, नेता व बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता उपस्‍थित रहे। पार्टी के बूथों पर भी स्‍थापना दिवस के कार्यक्रम हो रहे हैं। स्‍थापना दिवस पर झंडावंदन कार्यक्रम के बाद पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के संबोधन को सुना। इसके पश्चात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधि, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित बूथ के कार्यकर्ता पार्टी के लिए दीवार लेखन करेंगे। पार्टी के स्थापना दिवस पर युवा मोर्चा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा।

1070 मंडलों में युवा चौपालें

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के 1070 मंडलों में युवा चौपालें आयोजित करेगा। मोर्चा युवा चौपालों के माध्यम से ’युवा नव-मतदाता संपर्क अभियान’ की शुरुआत करेगा। यह अभियान 20 अप्रैल तक प्रदेश में निरंतर जारी रहेगा। युवा चौपालों में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री शामिल होंगे।