Worker's Protest in MP: मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के आंदोलन में जुटे प्रदेशभर के कर्मचारी

समाचार संचार,भोपाल 

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के आह्वान पर भोपाल के तुलसी उद्यान सेकंड स्टॉप तुलसी नगर भोपाल में प्रदेश भर के कर्मचारी प्रांत व्यापी आक्रोश रैली एवं महा धरने में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच गए हैं। रीवा राजेश्वर पांडे सागर राजू शील यादव शहडोल मुमताज बी देवास राम सिंह बघेल मुरैना जगमोहन राठौर होशंगाबाद अशोक कहार इंदौर दाताराम शर्मा छतरपुर राजाराम अहिरवार सतना संपत साकेत धार महेंद्र सारस बिजावर सत्तू के नेतृत्व में कर्मचारी आंदोलन में बड़ी संख्या में आएं हैं। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि प्रदेशभर के कर्मचारी सरकार से ओपीएस की बहाली करने केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता एरियर सहित देने, सीधी भर्ती एवं आउटरोस भर्ती पर रोक लगाने, स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने नियमित करने, दैनिक वेतन भोगियों को नियमित वेतनमान देने एवं नियमित करने अनियमित कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ देने, अंशकालीन कर्मचारियों एवं वन सुरक्षा श्रमिकों को कलेक्टर दर का वेतन देने, कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों को नियमित करने अनियमित कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा बीमा सुविधा पी एफ सुविधा का लाभ देने ,स्थाई कर्मियों दैनिक वेतन भोगियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी के समान अवकाश सुविधा का लाभ देने की मांग सरकार से पुरजोर तरीके से आंदोलन के माध्यम से कर रहे हैं आक्रोश रैली एवं महा धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच सौंपेंगा।