कोरोना से दिल्ली की जनता तड़प रही थी और केजरीवाल 88 लाख के पर्दे लगवा रहे थे: नरोत्तम

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर कसा तंज

हिंदुस्तान मेल भोपाल

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर पुरानी कहावत है, जब रोम जल रहा था तब नीरू बंसी बजा रहा था, कोरोना काल में जनता परेशान थी और उस समय केजरीवाल के बंगले पर 88 लाख के पर्दे लग रहे थे केजरीवाल झूठ बोलते हैं और पलटूराम हैं, केजरीवाल की बाइट सुनाते हुए मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल बाइट में कह रहे हैं मैं बंगला छोड़ रहा हूं, यह कैसा चरित्र है देश आज देख रहा था, भ्रष्टाचार मुक्त का नारा देकर सरकार में आई पार्टी के डिप्टी सीएम जेल में है। देश देख रहा है यह सरकार है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट पर आई थी। जरा देख लीजिए सिंह मंत्री सुरक्षा व्यवस्था हटाने की बात की थी इमानदारी की कसम खाने वाले आधा दर्जन मंत्री जेल में बंद है। 

जयंत को सुरक्षित भोपाल लाएंगे

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि सूडान में फंसे जयंत केवलानी ने खुद फोटो शेयर की है जिस तरीके से रूस और यूक्रेन के युद्ध के समय भारतीयों को सुरक्षित निकालने का काम प्रधानमंत्री ने किया था और तिरंगा लगी हुई गाड़ियों के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था सूडान के मामले पर भी प्रधानमंत्री लगातार काम कर रहे हैं और वहां पर भी फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाला जाएगा।

नाथ के रथ का क्या, जब घोड़े ही अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे

कमलनाथ के पांच हाईटेक रथो के प्रचार पर निकलने पर निशाना साधते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा कि रथ का क्या होगा जब घोड़े ही अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हैं, कमलनाथ और उनके युवराज को यह भी पता नहीं होगा कि चने का पौधा होता है या फिर पेड़, दोनों ही सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और किसानों की बात कर रहे हैं लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी है कांग्रेस।