लाड़ली बहना की तर्ज पर लाड़ली लक्ष्मी को भी 1 हजार रुपये महीना देगी सरकार

बनाये जा रहे नियम
समाचार संचार, भोपाल 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 21 वर्ष के पश्चात उनके विवाह तक 1000 रुपए प्रति माह देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटी को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो। लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। लाड़ली बहना योजना 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए प्रारंभ की गई है। उद्देश्य यह है कि 21 वर्ष के पश्चात लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएं ताकि उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने रामनवमीं पर शिव शक्ति संवाद में सवाल पूछने वाली विविध क्षेत्र की महिलाओं से महिला कल्याण योजनाओं पर चर्चा कर रहे थे।

प्रदेश में 44 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां 

गौरतलब है कि प्रदेश में 44 लाख लाडली लक्ष्मी बेटियां हैं। जिन बेटियों ने हायर सेकेंडरी परीक्षा पास कर ली है और ग्रेजुएशन कर रही हैं उन्हें लाड़ली लक्ष्मी 2.0 के अंतर्गत पढ़ाई के लिए स्कालरशिप के रूप में राशि दी जा रही है।