सात जिलों को जोड़ने वाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा

समाचार संचार, रांची ब्यूरो

 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं। वहीं इस रिंग रोड की लंबाई 114 किमी होगी. बता दे इसके निर्माण से रांची, खूंटी व आसपास के कई पर्यटन स्थलों तक आवागमन सुगम होगा. रांची व इसके आसपास के इलाको में स्थित रानी फॉल, पंचघाघ, दशम फॉल, जोन्हा और हुंडरू फॉल तक आउटर रिंग रोड से जाना आसान होगा.बताते चलें यह छह लेन की सड़क होगीसाथ ही यह चार एनएच को भी जोड़ेगी. बताते चलें कि उरगिल (एनएच-20), ब्रांबे (एनएच-75) और नगड़ी के कुरगी (एनएच-20) और एनएच-43, एनएच-33 के रूट को जोड़कर रिंग रोड बनेगा.वहीं इस रिंग रोड के दोनों ओर करीब सात-सात मीटर चौड़ा सर्विस लेन बनेगा.

 
इसके बाद आउटर रिंग रोड को वर्तमान में बन रहे 84 किमी के रिंग रोड से जोड़ा जाएगा.बात को लागत की तो इसके निर्माण पर करीब 5000 करोड़ रुपए खर्च होंगे. आगे उन्होने बताया कि सांसद संजय सेठ ने बहुत पहले रातू रोड के लिए एलिवेटेड रोड की मांग की थी, वह पूरी की गई. शहर में सबसे अधिक जाम रहने वाली सड़क एक साल के अंदर जाम मुक्त हो जाएगी. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर बनने के बाद इसका उद्धाटन भी मैं ही करूंगा. आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज सवसे बडुी समस्या देश के शहरों से निकलने वाला म्यूनिसिपल वेस्ट है. कई शहरों में कूड़े का पहाड़ खड़ा हो रहा है, वहीं अब इसका भी समाधान निकाला गया है.
 
उन्होने बताया कि अहमदाबाद हाईवे में 25 लाख टन म्यूनिसिपल वेस्ट डाला गया है. साथ ही जानकारी दी कि टाटा स्टील के फ्लाइऐश- स्लैग का उपयोग बिहार-झारखंड में रोड बनाने में किया जाएगा. मालूम हो कि केंद्रिय परिवहन एवं सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को रांची आए थे. इस दौरान झारखंड में 10.4 किमी. लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर के निमार्ण की नींव रखी गयी. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान से देश का पहला 10 किमी से अधिक लंबा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर समेत नौ योजनाओं का शिलान्यास एवं एक योजना का लोकार्पण भी हुआ.