हम सिर्फ भगवान हनुमान से डरते हैं, पाप से डरते : धीरेंद्र शास्त्री

समाचार संचार, ब्यूरो छतरपुर


दिन मशहूर होते जा रहे है। महज 26 साल की उम्र में धीरेंद्र शास्त्री को चाहने वाले लाखों लोग मिल गए हैं। अपने बयानों को लेकर बाबा बागेश्वर अक्सर खबरों में बने रहते हैं। तमाम राजनीतिक दलों के कई बड़े और दिग्गज नेता बाबा बागेश्वर के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक इंटरव्यू में पूछा जा रहा है कि क्या धीरेंद्र शास्त्री को डर लगता है? इसपर शास्त्री ने ऐसा जवाब दिया कि वहां बैठे सभी लोग तालियां बजाने लगे। जब सवाल पूछा तब धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, किसी के बाप से भी नहीं... इसपर पत्रकार ने दुबारा पूछा कि कभी डर नहीं लगता? धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब देकर कहा, डरें किसके बाप से? हमने ना तो किसी के बाप के बैल छोड़े हैं, ना किसी के मकान पर कब्जा किया, ना किसी से दान लिया, तब किसके बाप से डरें? धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब देकर कहा, हम सिर्फ हनुमान जी से डरते हैं। पाप से डरते हैं। हमारे द्वारा कोई ऐसा कृत्य ना हो जाए जिससे धर्म को नीचे देखना पड़े, बस इससे डर लगता है। बाबा बागेश्वर के इस जवाब के बाद स्टूडियो में बैठे लोग तालियां बजाने लगे और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। धीरेंद्र शास्त्री का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। बीते दिनों धीरेंद्र शास्त्री ने महाराष्ट्र में दरबार लगाया था। दरबार लगाने से पहले पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों को एक नोटिस जारी किया था। पुलिस ने आयोजकों को कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखने को कहा था। साथ ही पुलिस ने नोटिस में कहा था कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की विवादित बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।