शिवराज के साथी कृष्णमोहन सोनी को बीडीए अध्यक्ष, बीडी के खास को बनाया आईडीए का उपाध्यक्ष


भोपाल-इंदौर विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की घोषणा जेडीए, जीडीए भी खाली, नियुक्ति को लेकर हलचल 
संजय सोनी, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने कई सालों से अटकी भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा कर दी है।  तीन बार पार्षद और एमआईसी रहे कृष्ण मोहन सोनी "मुन्नन" को भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) का अध्यक्ष बनाया गया है। सोनी कॉलेज की राजनीति में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथी रहे है। चौहान और उनके परिवार के खास और करीबी रहे सोनी को शिवराज के कोटे से हमेशा पार्षद का टिकट मिला। इतना ही नहीं महापौर चुनाव में ओबीसी महिला सीट होने के बाद कृष्णमोहन की पत्नी को उम्मीदवार बनाने की खूब चर्चा रही।
पांडे, अग्रवाल को बनाया उपाध्यक्ष 
बीडीए में सुनील पांडे और अनिल अग्रवाल लिली को बीडीए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तीनों बेहद खास और जमीनी कार्यकर्ताओं को चुनावी साल में महत्वपूर्ण प्राधिकरण की कमान सौंपी गई है। 
कांग्रेस विधायक के भाई को आईडीए उपाध्यक्ष 
इसके अलावा इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के भाई और बीजेपी के युवा नेता राकेश गोलू शुक्ला को इंदौर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी युवा मोर्चा समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर गोलू शुक्ला रहे हैं। 
जबलपुर, ग्वालियर में भी अटकी नियुक्तियां 
जबलपुर और ग्वालियर विकास  प्राधिकरण में भी राजनीतिक नियुक्ति अभी तक नहीं हो सकी है। कभी समय से इंतजार और चर्चा होने के बाद भी नहीं हो सकी है। इंदौर भोपाल की घोषणा के बाद अब इन दोनों शहर के साथ और भी प्राधिकरण बचे है जिन में नियुक्ति होने के कयास लगाए जाने लगे है।