बीएमएचआरसी के हाॅस्टल में महिला डाॅक्टर ने फांसी लगाई

राजधानी स्थित मेमोरियल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (बीएमएचआरसी) के हॉस्टल में एक शनिवार को एक महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सीएसपी लोकेश सिन्हा के मुताबिक 25 साल की रमनप्रीत कौर बीएमएचआरसी में डॉक्टर थी। वह कैंपस के मेडिकल हॉस्टल में रहती थी। दिन में रमनप्रीत के साथी उन्हें फोन लगाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शाम को जब उन्होंने उसके रूम पर जाकर देखा तो रमनप्रीत फंदे पर लटकी हुई थी। उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। 


बताया गया है कि रमनप्रीत का मोबाइल उनकी जेब में रखा था और ईयर फोन लगाकर उन्होंने फांसी लगाई है। इससे साफ है कि किसी से बात करते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है। फिलहाल आत्महत्या के कारण अज्ञात हैं। रमनप्रीत के परिजनों और साथियों से पूछताछ के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा।